Madhya Pradesh

बेटे की सगाई में 40 लाख का ऑफर ठुकरा कर 501 रुपए का नेक लिया, कहा- मैं इन पैसों से अमीर नहीं बन सकता

दहेज प्रथा के खिलाफ लोधी समाज के शासकीय कर्मचारी ने दिखाई नई पहल, दहेज प्रथा को अनुचित बताया

– शिवपुरी के एक शिक्षक ने सामाजिक कृति के खिलाफ जगाई अलख

– दहेज प्रथा के खिलाफ लोधी समाज के शासकीय कर्मचारी ने दिखाई नई पहल, दहेज प्रथा को अनुचित बताया

शिवपुरी, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले के करैरा बीआरसी कार्यालय में पदस्थ शिक्षक अमर सिंह लोधी ने अपने बेटे की सगाई में 40 लख रुपए का नेक मिलने का ऑफर ठुकराते हुए मात्र 501 रुपए का नेक लेकर दहेज प्रथा के खिलाफ कदम उठाकर इस सामाजिक कुरीति से दूर रहने का आह्वान समाज बंधुओ से किया है। बीआरसी कार्यालय में बीएससी की पदस्थ शिक्षक अमर सिंह लोधी के पुत्र कपिल लोधी की सगाई समारोह आयोजित किया गया था। उनका बेटा रेलवे में सहायक उपयंत्री के पद पर चयनित हुआ है।

40 लाख की राशि लेने से किया इंकार-

बेटे की अच्छी नौकरी के बाद अब बेटे का संबंध पक्का हुआ। संबंध पक्का होने के बाद सगाई समारोह आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में वधु पक्ष के द्वारा 40 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की गई इस घोषणा के बाद कार्यक्रम में अमर सिंह लोधी खड़े हुए और उन्होंने इस दहेज को ठुकराने की घोषणा कर दी। उन्होंने समाज के सभी बंधुओं के सामने कहा कि इन पैसों से मैं अमीर नहीं बन सकता लेकिन इस सोच से हम सभी लोगों को दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा ने हमारी परंपराओं को कलंकित कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले सगाई एक शुभ सगुन होता था लेकिन हमने ऐसे दहेज में बदल दिया इसलिए हमें हम सभी लोगों को इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने इस कार्यक्रम में 40 लाख रुपए का जो ऑफर आया था उसे लेने से इंकार कर दिया और कहा कि मुझे तो केवल मात्र 501 रुपए का सगुन दे दीजिए।

समाज बंधुओ से भी किया आव्हान कि, हमें इस कुरीति से दूर रहना चाहिए-

अपने बेटे की सगाई समारोह के दौरान 40 लाख रुपए की राशि लेने से इंकार करने वाले अमर सिंह लोधी ने इस सगाई समारोह मौजूद समाज के अन्य बंधुओं से भी अपील की कि वह इस कुरीति से दूर रहे और समाज में एक जुटता का परिचय देते हुए दहेज प्रथा के खिलाफ खड़े हो। अमर सिंह लोधी इससे पहले तेरहवी के भोज को लेकर भी अपनी आपत्ति दर्ज करा चुके हैं।

लोधी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष ने की सराहना –

लोधी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिओम नरवरिया ने अमर सिंह लोधी के बेटे की सगाई में दहेज प्रथा के खिलाफ उठाए गए इस कदम का स्वागत किया। पूर्व जिला अध्यक्ष हरिओम नरवरिया ने कहा कि समाज के अन्य बंधुओं को भी इस तरह आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में दहेज प्रथा के अलावा तेरहवी पर होने वाले भोज को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई गई है और कई लोगों ने समाज में तेरहवी का भोज बंद भी कर दिया है। इस तरह की सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ हम आपस में एकजुट दिखाते हुए काम कर रहे हैं और आने वाले दिनों में इसके सार्थक परिणाम भी सामने आएंगे।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top