CRIME

गालीबाज दारोगा को एसपी ने किया निलंबित ,पैक्स अध्यक्ष को दी थी गालियां

दरोगा की तस्वीर

नवादा, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नवादा में एक गालीबाज दारोगा के खिलाफ एसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए उसे मंगलवार को निलंबित कर दिया है। थाने में आए जनप्रतिनिधि से वर्दी की हनक में सारी हदें पार करते हुए जनप्रतिनिधि को गंदी-गंदी गालियां देकर थाने से जाने को कहना दारोगा को भारी पड़ गया।

गालीबाज दरोगा की ये करतूत किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और फिर गालीवाला वीडियो वायरल कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो जनप्रतिनिधि के साथ बेहद ही फूहड़ शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है।

गाली गलौज का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अभिनव धीमान ने वारिसलीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार को सस्पेंड कर दिया है। सोशल मीडिया पर आरोपी दारोगा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें थाने पर आए वारसिलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर पैक्स के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव से दुर्व्यवहार किया गया था, जिसके बाद नवादा पुलिस की जमकर फजीहत हुई।

गाली-गलौज का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी अभिनव धीमान ने वारसिलीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार को निलंबित कर दिया है। सब-इंस्पेक्टर सुभाष कुमार पर एक जनप्रतिनिधि से थाने पर दुर्व्यवहार करने का आरोप था। उन्हें तत्काल लाइन क्लोज कर दिया गया है। घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वारिसलीगंज थाना के अपर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार द्वारा थाने पर आए वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर पैक्स के पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव से दुर्व्यवहार किया जा रहा था।

वीडियो वायरल मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अभिनव धीमान ने मामले की जांच कराई। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई। एसपी अभिनव धीमान ने निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच में दुर्व्यवहार करने का आरोप सही पाए जाने और पुलिस पदाधिकारी द्वारा एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज करते हुए अमर्यादित एवं अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहा है, जिससे नवादा पुलिस की जमकर फजीहत हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top