Uttrakhand

राजभवन में दिखेंगे तितलियों के रंग-बिरंगे संसार

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.)  मंगलवार को राजभवन में प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन राज्यपाल को चित्र भेंट करते।

जल्द ही राजभवन में बटरफ्लाई गार्डन बनकर होगा तैयार

देहरादून, 04 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता से भरपूर बटरफ्लाई गार्डन राजभवन में बहुत जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। यह गार्डन आगंतुकों को तितलियों के रंग-बिरंगे संसार को देखने के साथ-साथ उनके संरक्षण को भी बढ़ावा देगा।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन और वन विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ इस संबंध में चर्चा की। प्रमुख वन संरक्षक ने बताया कि गार्डन की कार्ययोजना तैयार कर ली गई हैं। गार्डन में तितलियों के लिए उपयुक्त स्थानीय पौधे (नेटिव प्लांट्स) लगाए जाएंगे, जो तितलियों को आकर्षित करते हैं, यह उनके जीवन चक्र को पोषित करने में मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में तितलियों की पांच सौ से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं, जो यहां की समृद्ध जैव विविधता को दर्शाती है।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड की विविध जलवायु और प्राकृतिक संपदा इसे तितलियों के लिए उपयुक्त स्थान बनाती है। राजभवन परिसर में पहले से ही विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे और पुष्प वाटिकाएं मौजूद हैं, जो तितलियों और पक्षियों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करते हैं।

राज्यपाल ने कहा कि बटरफ्लाई गार्डन से जैव विविधता को और बढ़ावा मिलने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस अवसर पर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रंजन कुमार मिश्रा, वन संरक्षक शिवालिक वृत्त राजीव धीमान, निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व डॉ. कोको रोसे उपस्थित रहे।

——————

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top