Haryana

सोनीपत में हरॉफ मैराथन के लिए 22 हजार ने कराया पंजीकरण 

4 Snp-4  सोनीपत: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मंगलवार         को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों व मण्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों         के साथ बैठक लेते हुए।

-सीआरपीएफ के जवान, शिक्षण संस्थान

और औद्योगिक इकाईयों के कर्मचारी भी रजिस्ट्रेन कराएं

सोनीपत, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए मुख्यमंत्री

नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा मैराथन के रूप में चलाई जा रही अनोखी

पहल में जिला प्रशासन द्वारा 9 फरवरी को दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) मुरथल में सोनीपत हॉफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

जिला के 22 हजार से ज्यादा लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

मैराथन

की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस

हॉल में अधिकारियों व मण्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शिक्षा

विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों के बड़े बच्चों को मैराथन के लिए

रजिस्टेशन करवाना सुनिश्चित करें। इस मैराथन में भाग लेकर नशे के विरूद्घ इस लड़ाई

के साक्षी बनते हुए नशे से दूर रहने का संकल्प लें।

उन्होंने

एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में स्थित बड़ी औद्योगिक

इकाईयों के कर्मचारियों की

मैराथन

में सभी कर्मचारी अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। एसडीएम अमित कुमार को निर्देश दिए कि आयोजन

स्थल पर बनाई जा रही पार्किंग में जिला के सभी ब्लॉकों के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित

करें। मैराथन को भव्य रूप दिया जा सके और मैराथन में दौडऩे वाले धावकों का हौंसला बढ़ाया

जा सके। इन स्टेजों पर विभिन्न शिक्षण संस्थाएं अपने सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम आयोजित

करेंगे।

एसोसिएशन

आफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसिज (एम्स) द्वारा प्रमाणित रूट पर मैराथन के लिए

पोर्टल पर 21 किलोमीटर फुल व 10 किलोमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले रनर्स को रनिंग

किट्स प्रदान की जाएगी। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब (टी शर्ट पर चिपकने वाला

स्टीकर) शामिल है। मैराथॉन में सहभागी बनने के इच्छुक नागरिक सोनीपत मैराथॉन डॉट कॉम

http://www.sonipathalfmarathon.com पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदक को मोबाइल

नंबर व ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। 09 फरवरी को आयोजित होने वाली सोनीपत हॉफ

मैराथन मुरथल यूनिवर्सिटी से शुरू होकर मुरथल रोड़ से अग्रसेन चौक, महाराणा प्रताप

चौक, बहालगढ़ रोड़ से होते हुए दिवान फार्म सेक्टर-7 तक होते हुए वापिस मुरथल यूनिवर्सिटी

में समाप्त होगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top