HEADLINES

(अपडेट) महाकुम्भ : भूटान नरेश के साथ मुख्यमंत्री योगी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

संगम स्नान
भूटान नरेश संगम की पवित्र धरती पर पहुंचे
भूटान नरेश संगम पर पक्षियों को दाना खिलाते हुए

– महाकुम्भ का वैभव देख अभिभूत हुए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक- भूटान नरेश ने सीएम योगी संग किया अक्षयवट का दर्शन, बड़े हनुमान जी के दरबार में लगाई हाजिरी

महाकुम्भ नगर, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारत के पड़ोसी राष्ट्र भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक मंगलवार को संगम की पवित्र धरती प्रयागराज पहुंचे। भूटान नरेश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई।

भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक के साथ मुख्यमंत्री प्रयागराज पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूटान नरेश के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगायी। संगम में स्नान-ध्यान के उपरांत भूटान नरेश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्षयवट का दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद भूटान नरेश ने बड़े हनुमान जी के मंदिर में मत्था टेका। इसके बाद भूटान नरेश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हनुमान मंदिर के नजदीक बने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र गये। जहां उन्होंने महाकुम्भ के दिव्य-भव्य और डिजिटल स्वरूप का अवलोकन किया।

गाैरतलब है कि भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक सोमवार को ही लखनऊ पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया था। महाकुम्भ नगर में भूटान नरेश की आध्यात्मिक यात्रा के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता ’नंदी’ और विष्णुस्वामी संप्रदाय की सतुआ बाबा पीठ के महंत जगद्गुरू संतोष दास (सतुआ बाबा) सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / Dr. Ashish Vashisht

Most Popular

To Top