West Bengal

तृणमूल विधायक साबित्री मित्रा की कार पर हमला, नंबर प्लेट के अंतिम चार अंकों के आधार पर पकड़ा गया संदिग्ध वाहन

पकड़ा गया संदिग्ध वाहन

कोलकाता, 04 फरवरी (Udaipur Kiran) । मालदा के मानिकचक से तृणमूल कांग्रेस विधायक साबित्री मित्रा की कार पर हुए हमले की जांच में पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को जब्त किया है। गाड़ी के मालिक मोहम्मद सानिज अख्तर हैं, जो मालदा के बैष्णवनगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। मंगलवार को पुलिस ने उन्हें मानिकचक थाने में बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है। उनके मोबाइल फोन और गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।

यह घटना शनिवार को हुई, जब विधायक मानिकचक से मालदा जा रही थीं। आरोप है कि धरमपुर इलाके में एक कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की। हालांकि, विधायक के ड्राइवर ने इस घटना को टाल दिया। इसके बाद वही संदिग्ध वाहन वापस लौटा और विधायक की गाड़ी का पीछा करने लगा। विधायक का दावा है कि यह हमला उन्हें जान से मारने के इरादे से किया गया था।

जांच के दौरान विधायक ने पुलिस को हमलावर गाड़ी की नंबर प्लेट के अंतिम चार अंक बताए। इसके आधार पर पुलिस ने राज्यभर में उन नंबरों से मेल खाने वाले वाहनों की जांच शुरू की। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें सानिज का नाम सामने आया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार रात को उन्हें मानिकचक की सड़कों पर गाड़ी चलाते हुए देखा गया था। हालांकि, सानिज ने दावा किया कि उनकी इस हमले से कोई संलिप्तता नहीं है।

सानिज का कहना है कि वह व्यापार के सिलसिले में अक्सर मानिकचक आते हैं और उस रात भी अपने किसी रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि वह हमेशा की तरह गाड़ी चला रहे थे और उन्हें इस बात का पता भी नहीं था कि विधायक की गाड़ी उनके आसपास थी। हालांकि, उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है।

इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रही है। मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि जांच जारी है, इसलिए फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वहीं, विधायक साबित्री मित्रा ने कहा कि पुलिस सही दिशा में काम कर रही है और एक संदिग्ध वाहन और उसका चालक हिरासत में लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत नहीं है और जो सुरक्षा व्यवस्था अभी है, वही पर्याप्त है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top