HEADLINES

श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास का मेडिकल बुलेटिन जारी, हालत नाजुक 

श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास (फाइल फोटो)

लखनऊ, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । अयोध्या में श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का एसजीपीजीआई के चिकित्सकों ने मंगलवार को मेडिकल बुलेटिन जारी किया। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सत्येन्द्र दास की हालत बेहद नाजुक है । चिकित्सकों की एक टीम प्रत्येक घंटे पर उनका चेकअप कर रही है।

मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास की ​​तबियत को लेकर लखनऊ के एसजीपीजीआई के निदेशक डाॅ. आरके धीमान ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में सत्येन्द्र दास का उपचार चल रहा है। वर्तमान समय में न्यूरोलॉजी वॉर्ड की आईसीयू में सत्येन्द्र दास को भर्ती कराया गया है। उन्हें डायबि​टीज, हाई ब्लड प्रेशर की भी समस्या हैं, जिसे देखते हुए आवश्यक उपचार दिया जा रहा है।

बता दें कि सत्येन्द्र दास अयोध्या स्थित भव्य श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी हैं। उनकी आयु 87 वर्ष है। सत्येंद्र दास का नाम सन 1992 से रामलला के पुजारी के रूप में जाना जाता है। सत्येन्द्र दास के अनुयायियों की संख्या बहुत बड़ी है। यही कारण है कि उनके एसजीपीजीआई में भर्ती होने पर बड़ी संख्या में लोग व्याकुल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top