CRIME

पुलिस मुठभेड़ में अंतर-जनपदीय गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

पुलिस मुठभेड़ में अंतर-जनपदीय गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

बरेली, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में थाना फरीदपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी और लूट की योजना बना रहे अंतर-जनपदीय गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।

थाना फरीदपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन बदमाश चोरी और लूट की साजिश रच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने 3 फरवरी 2025 को बीसलपुर अंडरपास के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की। इस दौरान विशाल नामक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि अन्य दो बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान करन पुत्र राजेंद्र सिंह पाल निवासी मोहल्ला फर्रखपुर, थाना फरीदपुर,अमित पुत्र चंद्रपाल मौर्य निवासी ग्राम खजुरिया सम्पत मारवाड़ी, थाना भूता, विशाल पुत्र रामानंद राठौर निवासी मोहल्ला परवाना नगर, थाना इज्जतनगर के रूप में की गई है। इनके पास से पुलिस ने दो तमंचे 315 बोर,दो जिंदा कारतूस 315 बोर दो तमंचों की बैरल में फंसे हुए खोखा कारतूस 315 बोर,एक अवैध चाकू बरामद किया है।

प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। विशाल पर थाना फरीदपुर में मामला दर्ज है। करन के खिलाफ थाना कैंट, बरेली में हत्या के प्रयास (धारा 307) समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। अमित के खिलाफ भी थाना बारादरी, बरेली में आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों और इनके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top