CRIME

 डकैती का  आरोपित भरनो से गिरफ्तार

जब्त की गई राशि

गुमला,3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के एक सदस्य को भरनो थाना क्षेत्र के जतरगढ़ी गांव से ओडिशा में हुए करोड़ों के लूटकांड मामले में बासुदेव गोप को गिरफ्तार किया गया है। ओडिशा पुलिस ने भरनो पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपित के पास से पुलिस ने साढ़े सत्ताईस लाख रुपए नकद और एक बोलेरो वाहन बरामद किया।

जानकारी के अनुसार ओडिशा के कालाहांडी जिला के धर्मगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक देशी शराब की भट्ठी में बीते 30 जनवरी की रात 8 अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मचारियों और ग्राहकों से करोड़ों रुपए लूटकर एक बोलेरो (जेएच- 10 एपी- 481725) में बैठकर वहां से फरार हो गए थे। लूटकांड में बासुदेव गोप भी शामिल था ।

(Udaipur Kiran) / हरि ॐ सुधांशु सुधांशु

Most Popular

To Top