Madhya Pradesh

मुरैना: बीच सड़क पर पलटा ट्रक, लगा लंबा जाम

बीच सड़क पर पलटे हुए ट्रक को हाइड्रा मशीन हटाते हुए

मुरैना, 03 फरवरी (Udaipur Kiran) । बानमोर कस्बा स्थित हाईवे रोड पर सोमवार को श्री राम कॉलेज के पास दिल्ली से कटनी के लिए ट्रांसपोर्टर का सामान भरकर जा रहे एक ट्रक का अगला टायर फट गया, जिससे ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। बीच रोड पर ट्रक के पलटने से घंटे भर जाम की स्थिति बनी रही। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा द्वारा ट्रक को एक तरफ कर जाम को खुलवाया।

सोमवार की प्रात: 9 बजे दिल्ली से कटनी के लिए का सामान भरकर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 33 एच 5750 का अगला टायर फट गया। जिससे ट्रक असंतुलित होकर हाईवे रोड पर पलट गया। ट्रक के पलटने से करीब 2 घंटे तक हाईवे पर वाहनों की कतार लगी रही। सैंकड़ों लोग जाम में फंसे रहे । स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा द्वारा ट्रक को एक तरफ कर जाम को धीरे-धीरे खुलवाया। ट्रक के अंदर रखा ट्रांसपोर्टर का सामान केविल, कांच, कंघी, स्टील के पाइप आदि बीच सड़क पर फैल गए।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top