West Bengal

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ का बड़ा ऑपरेशन, चार बांग्लादेशी पशु तस्कर गिरफ्तार

चार बांग्लादेशी पशु तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता, 03 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने एक साहसिक ऑपरेशन में चार बांग्लादेशी पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 88वीं वाहिनी के जवानों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दी, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों का भी सहयोग रहा। बीएसएफ की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि दो फरवरी की शाम करीब सात बजे, मालदा जिले में सीमा चौकी इटाघाटी के पास ड्यूटी पर तैनात एक सतर्क बीएसएफ जवान ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करने का प्रयास करते देखा। घने अंधेरे और धुंध का फायदा उठाकर तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।

जवान ने तुरंत अपने साथियों को सतर्क किया। जैसे ही बीएसएफ ने मोर्चा संभाला, तस्कर घबरा गए और तारबंदी न होने का फायदा उठाकर सीमावर्ती गांव आदमपुर की ओर भागने लगे। लेकिन बीएसएफ के जवानों ने पीछा जारी रखा।

तस्करों के गांव के पास छिपे होने की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भी सतर्क हो गए। उन्होंने बीएसएफ के साथ मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया। चारों तस्कर बचने के लिए लगातार भागने की कोशिश करते रहे, लेकिन बीएसएफ और ग्रामीणों की दोहरी घेराबंदी ने उनकी हर चाल नाकाम कर दी। आखिरकार, काफी मशक्कत के बाद चारों बांग्लादेशी तस्करों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं और पशु तस्करी के इरादे से भारत में घुसे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें भारत से बांग्लादेश दो मवेशी तस्करी करने के बदले 40 हजार रुपये मिलने वाले थे। लेकिन बीएसएफ की सतर्कता के कारण उनकी योजना विफल हो गई।

चारों तस्करों को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। साथ ही, इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की जानकारी जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने इस ऑपरेशन में शामिल जवानों की बहादुरी की सराहना की और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीमा पर किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सख्ती से निपटा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top