Uttar Pradesh

जितना खर्च करोगे उतना बढ़ेगा ज्ञान, अगर मां सरस्वती का कर लो ध्यान : सीमा परोहा 

कार्यक्रम के दौरान निदेशक व अन्य

कानपुर, 03 फरवरी (Udaipur Kiran) । विद्यार्थी की आराधना ही मां शारदा की साधना से सफल होती है। कठोर परिश्रम करके मां शारदा का आशीष प्राप्त करें। ज्ञान की ही सर्वत्र पूजा होती है। ज्ञान ऐसी वस्तु है, जिसको न कोई चुरा सकता है, न छीन सकता है और जिसका बंटवारा भी सम्भव नहीं है। ज्ञान का भंडार ऐसा है कि जितना खर्च करेंगे उतना ही बढ़ेगा। इसलिये आप लोग ज्ञान का संचय करें और चीजें इसके पीछे-पीछे आपके पास स्वयं चली आयेंगी। यह बातें सोमवार को एनएसआई की निदेशक सीमा परोहा ने कही।

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) में बसंत पंचमी के अवसर पर संस्थान में स्थित मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा का विधि-विधान से मंत्रोच्चार के बीच पूजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान में राजकीय स्थित बालिका इंटर कालेज से भ्रमण के लिये आई लगभग सौ छात्राओं और उनके साथ चौदह शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुये संस्थान की निदेशक प्रो. सीमा परोहा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग विद्या के मंदिर से आये हैं। भारत सदा से ही ज्ञान की भूमि रहा है। यहीं पर सर्वप्रथम वेद-वेदांगों और उपनिषदों की रचना हुई है। यह हर्ष और संयोग का विषय है कि यहां भ्रमण के साथ आप सभी को मां शारदा के पूजन का सुअवसर प्राप्त हो रहा है।

विद्यार्थी जीवन में सभी बच्चे कौए की तरह प्रयास, बगुले की तरह ध्यान और कुत्ते की तरह नींद की प्रेरणा इन पशु-पक्षियों से लें। जीवन में हर किसी से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। विश्व में अच्छी और बुरी दोनों चीजें विद्यमान हैं। आपका स्वभाव सूप की तरह होना चाहिये। कार्यक्रम में संजय चौहान, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. विनय कुमार, अनूप कुमार कनौजिया, वीरेन्द्र कुमार, मिहिर मंडल, डॉ. अनंत लक्ष्मी रंगराजन, अखिलेश कुमार पांडेय, आशीष कुमार शुक्ला, एके अवस्थी, विवेक प्रताप सिंह, डॉ. लोकेश बाबर, बृजेश कुमार साहू, बृजेश सिंह, सुनीत कपूर, योगेश वास्तव आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top