Madhya Pradesh

भोपाल की मोतीनगर बस्ती मंगलवार से हटेगी, दुल्हन को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे रहवासी, माेहलत मांगी   

दुल्हन को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे रहवासी

भोपाल, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भोपाल के सुभाषनगर ब्रिज की थर्ड लेन बनाने के लिए मोतीनगर बस्ती को हटाया जाएगा। मंगलवार, 4 फरवरी से बस्ती हटने लगेगी। इसके लिए बेरिकेडिंग भी कर दी गई है। इस बस्ती को हटाने का विरोध भी लोग कर रहे हैं। साेमवार को कई लोग एक युवती जिसकी शादी हाेने वाली है उसको लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के पास पहुंचे और मोहलत देने की मांग की।

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने कहा कि, जिला प्रशासन की कार्रवाई के पहले मोतीनगर से कई मानवीय पहलू सामने आ रहे हैं। एक बेटी की शादी हाेनी है, क्या बेटी की शादी को आगे टाल दें? यदि प्रशासन मौजूद सैकड़ों परिवारों को मोहलत नहीं देता है तो उनके सामने आर्थिक संकट के अलावा नैतिक संकट भी खड़े हो रहे हैं। किसी के घर में बेटी के हाथ पीले होने हैं तो कहीं बेटे की शादी की तैयारी हो रही है। इस स्थिति में भी कार्रवाई होती है तो कई शादी भी टालनी होगी। रहवासियों ने कलेक्टर सिंह से मोतीनगर बस्ती को तोड़ने की तय समय सीमा को 2 माह और बढ़ाने का अनुरोध किया। कांग्रेस नेता शुक्ला ने कहा कि, मोतीनगर में लगभग 550 ऐसे बच्चे हैं, जिनकी बोर्ड की परीक्षाएं सिर पर हैं। ऐसे में उन्हें बस्ती से हटाने पर यह सब परीक्षाओं से वंचित हो जाएंगे। इसीलिए बोर्ड की परीक्षाओं तक इस विस्थापन को रोका जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top