Madhya Pradesh

नर्मदा प्राकट्योत्सव पर उमड़ा जनसैलाब, घाट पर नाव संचालन एवं आतिशबाजी प्रतिबंधित

नर्मदा प्राकट्योत्सव पर उमडेगा जन सैलाब,घाट पर नाव संचालन एवं आतिशबाजी प्रतिबंधित

जबलपुर, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नर्मदा प्राकट्योत्सव पर 4 फरवरी को घाट में बड़ी संख्‍या में मां नर्मदा के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमडेगा। एक अनुमान के अनुसार लाखों श्रद्धालु सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही नर्मदा के दर्शन पूजन के लिए रवाना होंगे। जबलपुर के आसपास ग्वारीघाट,तिलवारा घाट,भेड़ाघाट,लमहेटा घाट आदि प्रमुख है। जिनमें सबसे ज्यादा जनमेदिनी ग्वारीघाट में होती है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रशासन को चाक चौबंद रहने का आदेश जारी किया है।

एसडीएम गोरखपुर ने बताया कि जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किये गये प्रतिबंधात्‍मक आदेश के तहत मेला स्थल पर लाउड स्पीकर एवं डीजे के उपयोग पर पूर्णत: रोक रहेगी। कंट्रोल रूम,पार्किंग व्यवस्था आदि अन्य स्थलों पर एनाउंसमेंट आदि के लिए पीए सिस्टम का उपयोग केवल प्रशासन द्वारा ही किया जा सकेगा। उन्‍होंने बताया कि प्रशासन द्वारा गौरीघाट क्षेत्र में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां नगर निगम,पुलिस,राजस्‍व,स्वास्थ्य विभाग आदि के दल सहायतार्थ उपस्थित रहेंगें। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के तहत नर्मदा प्रकाट्योत्‍सव पर 4 फरवरी को नर्मदा नदी के सभी घाटों पर नौका संचालन प्रतिबंधित रहेगा। नर्मदा प्राकट्योत्सव के दौरान मेला क्षेत्र में आतिशबाजी भी पूर्णत:प्रतिबंधित रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top