Haryana

गुरुग्राम: समाधान शिविर में 18 शिकायतों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

फोटो नंबर-03: गुरुग्राम के लघु सचिवालय में शिकायतें सुनते एसडीएम रविंद्र कुमार।

-कार्य दिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक सुनी जाती हैं शिकायतें

गुरुग्राम, 3 फरवरी (Udaipur Kiran) । समाधान शिविर में एसडीएम रविंद्र कुमार ने सोमवार को आम जन की शिकायतें सुनकर उनका मौके पर निवारण किया। उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। लघु सचिवालय सभागार में एसडीएम रविंद्र कुमार ने शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को उन पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

शिविर में 18 शिकायतों की सुनवाई की गई। जिनमें नगर निगम, पुलिस विभाग, परिवार पहचान-पत्र, पंचायत विभाग, बिजली वितरण निगम आदि से संबंधित शिकायतें शामिल थीं। एसडीएम ने बताया कि प्रति कार्यदिवस में रोजाना सुबह दस से बारह बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को उनकी समस्याओं से निजात दिलाना है। इस शिविर में आने वाली शिकायतों और उन पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट नियमित रूप से चंडीगढ़ भिजवाई जाती है। इसलिए अधिकारी समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधीक्षक अनिल चौधरी, बिजली विभाग के जेई बृजमोहन, जीएमडीए के एसडीओ संजीव कुमार, जेई नीरज धनखड़, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि गोयल, पंचायत विभाग से सुनीता रानी, समाज कल्याण विभाग से अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top