Sports

एशियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन की उपाध्यक्ष बनीं प्रीति झंगियानी 

पीएएफआई अध्यक्ष प्रीति झंगियानी

ताशकंद, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन इंडिया (पीएएफआई) की अध्यक्ष प्रीति झंगियानी ने इतिहास रचते हुए एशियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन की उपाध्यक्ष पद हासिल किया। यह घोषणा उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित एशियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन कांग्रेस के दौरान की गई। प्रीति को कांग्रेस में मौजूद सभी देशों का सर्वसम्मत समर्थन मिला, जिससे वह एशियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन की कार्यकारी परिषद का हिस्सा बन गईं।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में वर्ल्ड आर्म रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष एसेन हडजिटोडोरोव, एशियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष धज़ेनबेक मुकामबेटोव, वर्ल्ड आर्म रेसलिंग महासचिव मिर्सिया सिमियोनेस्कु-सिमिसेल और एशियन महासचिव अहमद अलीयेव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

भारत में आर्म रेसलिंग के विकास में अहम भूमिका

प्रीति झंगियानी ने भारत में आर्म रेसलिंग को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए हैं। उन्होंने विभिन्न राज्य सरकारों और खेल संघों के साथ मिलकर प्रो पांजा लीग के सहयोग से कई राज्य चैंपियनशिप और मेगा मुकाबलों का आयोजन किया। उनके नेतृत्व में पीएएफआई ने भारत में आर्म रेसलिंग को एक नई पहचान दिलाई है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्थापित किया है।

प्रीति ने जताया उत्साह

अपनी ऐतिहासिक नियुक्ति पर प्रीति झंगियानी ने कहा, यह अवसर पाकर और विश्व मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करके मैं गर्व महसूस कर रही हूं। मैं भारत के आर्म रेसलिंग समुदाय को अधिक मान्यता दिलाने और खेल को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी। यह हमारे लिए अन्य एशियाई देशों के साथ सहयोग करने और महाद्वीप में खेल की गुणवत्ता सुधारने का बेहतरीन मौका है।

उन्होंने वर्ल्ड और एशियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन का आभार जताते हुए कहा, मैं हमारे द्वारा किए गए कार्य को पहचानने और मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए आभारी हूं। सभी के साथ मिलकर पांजा को पहले से भी बड़ा बनाने के लिए उत्सुक हूं।

आर्म रेसलिंग में भारत के लिए बड़ा कदम

प्रीति झंगियानी की इस उपलब्धि से भारत को आर्म रेसलिंग के क्षेत्र में नई पहचान मिली है। उनके नेतृत्व में भारत में इस खेल को और अधिक लोकप्रियता और मान्यता मिलने की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top