HimachalPradesh

कंजयाण में ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग 4 को

हमीरपुर, 03 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । एसडीएम कार्यालय भोरंज के अंतर्गत इस माह वाहनों की पासिंग और ड्राईविंग टैस्ट की तिथि निर्धारित कर दी गई है। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि वाहनों की पासिंग और ड्राईविंग टैस्ट 4 फरवरी को सुबह 10 बजे कंजयाण के हैलीपैड ग्राउंड में होंगे। उन्होंने कहा कि 3 फरवरी तक फीस जमा करवाने वाले आवेदक ही ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। 4 फरवरी को कोई भी फीस जमा नहीं की जाएगी और फीस एवं अन्य संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण किए बिना किसी भी अभ्यर्थी को वाहनों की पासिंग व ड्राईविंग टैस्ट की अनुमति नहीं दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top