Gujarat

गणतंत्र दिवस परेड में विजेता बनी गुजरात की झांकी के कलाकारों से मिले मुख्यमंत्री

गांधीनगर में सोमवार को गुजरात की झांकी के कलाकारों से मिलते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए गुजरात ने लगातार विजेता के रूप में लगाई हैट्रिक

गांधीनगर, 3 फरवरी (Udaipur Kiran) । 76वें गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में ‘पॉपुलर चॉइस’ श्रेणी में विजेता बनी गुजरात की झांकी के कलाकारों ने सोमवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों के बीच हुई सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए गुजरात के झांकी कलाकारों को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की सचिव अवंतिका सिंह, सूचना निदेशक के.एल. बचाणी, अतिरिक्त सूचना निदेशक अरविंद पटेल, उप सूचना निदेशक जिगर खूंट सहित सूचना विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में ‘गुजरात : आनर्तपुर से एकता नगर तक-विरासत से विकास का अद्भुत संगम’ विषय पर आधारित गुजरात की झांकी ने ‘पॉपुलर चॉइस’ श्रेणी में सर्वाधिक वोट हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार, गुजरात की झांकी ने लगातार तीसरे वर्ष जीत की हैट्रिक लगाई है।

——————-

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top