Assam

गुवाहाटी पुलिस कमिश्नरेट की उपलब्धियां: नागरिक सुरक्षा और जनकल्याण पर जोर

असम पुलिस का लोगो

गुवाहाटी, 03 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी पुलिस कमिश्नरेट ने शहरवासियों की जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों को उजागर करने हेतु एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस कमिश्नर अंकुर जैन ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस ने इन उपलब्धियों को जनता के सहयोग से ही संभव बनाया है, पुलिस और जनता के समन्वित प्रयासों का ही यह परिणाम है। इस दौरान उन्होंने विस्तार से उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

नागरिक केंद्रित पुलिस सेवाएं:

फॉर्म 54 डिलीवरी: सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित परिवारों को 57 फॉर्म 54 दस्तावेज़ वितरित किए गए।

पासपोर्ट और पुलिस सत्यापन: 1,673 पासपोर्ट सत्यापन और 2,389 पुलिस सत्यापन रिपोर्ट पूरी कर संबंधित व्यक्तियों को सौंपी गईं।

स्वच्छता और जनकल्याण पहल:

स्वच्छता अभियान: शहर की सफाई बनाए रखने के लिए 47 सफाई अभियानों का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों और नगरिक समितियों की सक्रिय भागीदारी रही।

ऑपरेशन क्लीन स्ट्रीट: सार्वजनिक सड़कों से 82 लावारिस वाहनों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया।

जन शिकायत निवारण:

पुलिस कमिश्नरेट के विशेष व्हाट्सएप नंबर पर कुल 653 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 185 पुलिस से संबंधित शिकायतों में 96 मामलों का समाधान कर शिकायतकर्ताओं को सूचित किया गया। शेष शिकायतें अन्य विभागों से संबंधित थीं।

यातायात और सड़क सुरक्षा:

सड़क सुरक्षा को लेकर जनता का भरपूर समर्थन मिला। नशे में वाहन चलाने के 94 मामलों में कानूनी कार्रवाई की गई। 28 लोग (जिसमें 7 नाबालिग शामिल) स्टंट बाइकिंग करते पकड़े गए, उनकी 23 मॉडिफाइड बाइक जब्त कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई।

अपराध रोकथाम और जांच:

169 खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाया गया, जिन्हें उनके मालिकों को लौटाने का प्रयास जारी है।

वाहन बरामदगी:

51 चोरी या लापता वाहन (टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर) बरामद किए गए।

185 लावारिस वाहनों की पहचान कर उन्हें सार्वजनिक स्थानों से हटाकर सुरक्षित जगह भेजा गया।

नशे के खिलाफ जंग (एनडीपीएस मामले):

52 आरोपितों को मादक द्रव्य और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत गिरफ्तार किया गया। हेरोइन, गांजा, अवैध टैबलेट और कफ सिरप सहित कुल 6.75 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए गए।

गुवाहाटी पुलिस कमिश्नरेट ने नागरिकों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देने के लिए प्रतिबद्धता जताई और अभियान जारी रखने की बात कही।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top