Bihar

स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने में मददगार साबित होगा दृष्टि एप: डीएम 

स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने में मददगार साबित होगा दृष्टि एप: डीएम

फारबिसगंज/अररिया , 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दृष्टि नामक एक केंद्रीकृत डिजिटल एप लॉच किया है, जो स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठकों को सुव्यवस्थित करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा की सतत निगरानी, डेटा सत्यापन, व कार्यान्वयन को अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने में मददगार है. जिले में दृष्टि एप के सफल क्रियान्वयन को लेकर जरूरी कवायद की जा रही है. इसी कड़ी में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप की अगुआई में स्वास्थ्य अधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी अनिल कुमार से मिलकर उन्हें दृष्टि एप के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया.

अधिकारियों द्वारा दृष्टि का डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया गया. जिलाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक इसका अवलोकन करते हुए इसकी प्रभावशीलता व उपयोगिता को बढ़ाने के लिये अधिकारियों को कई जरूरी सुझाव दिये. स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल में सिविल सर्जन, डीपीएम, पिरामल स्वास्थ्य के राज्य स्तरीय अधिकारी, व प्रोग्राम लीड राजीव कुमार सहित अन्य शामिल थे. वही, जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि दृष्टि एप विशेष रूप वरीय अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी मासिक समीक्षात्मक बैठक के प्रभावी प्रबंधन के लिये तैयार किया गया है. उन्होंने इस एप और अधिक प्रभावी व उपयोगी बनाने का सुझाव स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया.

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि अब तक स्वास्थ्य मामलों की समीक्षा बैठकों में अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश, इसका क्रियान्वयन, प्रदर्शन व समीक्षा जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के बीच समन्वय की प्रक्रिया पारंपरिक व मैनुअल रहा है. रिपोर्टिंग प्रणाली के कारण निर्णय लेने में देरी व त्रुटियों की संभावना हमेशा बनी रहती थी. इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिये विभाग द्वारा दृष्टि एप लॉन्च किया गया है

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top