Bihar

फारबिसगंज शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा

फारबिसगंज शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा

फारबिसगंज/अररिया , 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।सोमवार को फारबिसगंज नगर सहित पूरे अनुमंडल क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर शैक्षणिक संस्थानों, पूजा समितियों के द्वारा भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडालों में विद्या देवी की भव्य प्रतिमा को स्थापित कर विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई।

मौके पर फारबिसगंज के राम मनोहर लोहिया पथ स्थित चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल, श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, ज्ञान निकेतन,आर.बी.पब्लिक स्कूल,बाल विद्या मंदिर,कॉमर्स सेंटर, नवोदय बोर्डिंग स्कूल, शिशु विकास मंदिर, शिशु शिक्षा सदन, डा सीवी रमण एकेडमी, एमपीएस स्कूल, भट्टाबाड़ी सरस्वती पूजा समिति, सहित विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालयों, पूजा समितियों में अहले सुबह से ही छात्र-छात्राओं, भक्तजनों को पूजा अर्चना व प्रसाद ग्रहण को लेकर तांता लगा रहा है। इस मौके पर कई विद्यालयों में कीर्तन-भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top