CRIME

50 टीमें, 300 पुलिस कर्मी : अलसुबह पुलिस ने चलाया मिशन संकल्प

jodhpur

जोधपुर, 03 फरवरी (Udaipur Kiran) । कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने सोमवार की अलसुबह शहर में मिशन संकल्प अभियान चलाते हुए एक साथ कई स्थानों पर रेड दी। 50 पुलिस की टीमों में शामिल 300 पुलिस कर्मी ठिकानों पर पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाइयां करते हुए 3 एनडीपीएस और दो आबकारी के प्रकरण बनाए है, साथ ही 45 संदिज्ध लोगों के 45 गाडिय़ों को जब्त किया गया है।

डीसीपी वेस्ट ने बताया कि मिशन संकल्प के तहत जिला पश्चिम के नट बस्ती मसूरिया, देवनगर, प्रतापनगर एवं कुड़ी आदि इलाकाें में पुलिस की 50 टीमों का गठन किया गया। 300 पुलिस कर्मी कार्रवाई में लगाए गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 गिरफ्तारी वारंटी, 7 स्थाई वारंटी को पकड़ा है। साथ ही 45 लोगों को धारा 170 बीएनएनएस में अरेस्ट किया है। 11 लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है। उन्होंने कार्रवाई में हथियार मिलने की बात से इंकार किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top