Bihar

एमजीसीयू में उमंग 2025 का हुआ समापन

खुशी का इजहार करते विजेता टीम

-अनस्टॉपेबल हंक्स ने क्रिकेट ट्रॉफी पर किया कब्जा-पीच बर्नर्स ने फ्रेंडली मैच में दर्ज की जीत

पूर्वी चंपारण, 03 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक एथलेटिक फेस्ट उमंग 2025 का समापन सोमवार को हुआ। समापन दिवस पर आयोजित पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अनस्टॉपेबल हंक्स ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया,जबकि शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच खेले गए फ्रेंडली क्रिकेट मैच में पीच बर्नर्स ने जीत दर्ज की।

इस दौरान रस्साकशी प्रतियोगिता ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अनस्टॉपेबल हंक्स और मैनेजमेंट मेवरिक्स की टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। अनस्टॉपेबल हंक्स के कप्तान कुशांक कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया। मैनेजमेंट मेवरिक्स की टीम कप्तान अंकित के नेतृत्व में बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन विरोधी टीम की सधी हुई गेंदबाजी और अनुशासित क्षेत्ररक्षण के कारण 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 68 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनस्टॉपेबल हंक्स की ओर से सूरज भान (62 रन नाबाद) और दिनेश हुड्डा (7 रन नाबाद) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। मजबूत रणनीति और आक्रामक शॉट्स की बदौलत अनस्टॉपेबल हंक्स ने महज 4 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 69 रन बनाकर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और क्रिकेट ट्रॉफी अपने नाम कर ली।शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के चंपारण वॉरियर्स (प्राध्यापक टीम) और पीच बर्नर्स (पदाधिकारी एवं कर्मचारी टीम) के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मुकाबला खेला गया। चंपारण वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए।पीच बर्नर्स ने 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की और 11 ओवर में तीन विकेट खोकर 112 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

खेल उत्सव के समापन के दौरान रस्साकशी प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रही। प्रतियोगिता का संयोजन उपमेश तलवार ने किया।लड़कियों की प्रतियोगिता में विक्ट्री टीम ने रॉयल चैंपियंस को हराकर जीत दर्ज की, जबकि गैलेक्सी गर्ल्स ने नेचर नेविगेटर्स को पराजित किया।लाइब्रेरी साइंस टीम ने फॉसिल फाइटर्स को हराया और टग वॉरियर्स ने ब्लैक बीस्ट पर जीत दर्ज की। इस खेल उत्सव की सफलता के लिए खेल बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. शिरीष मिश्रा, एवं सदस्य डॉ. सुनील दीपक घोडके, डॉ. उपमेश तलवार, डॉ. अरविन्द कुमार शर्मा सहित सभी आयोजकों की सराहना की गई।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top