HimachalPradesh

दिल्ली चुनावों में सांसद इंदु गोस्वामी ने घर घर जाकर भाजपा के लिए मांगे वोट

दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए सांसद इंदु गोस्वामी।

धर्मशाला, 03 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

राज्य सभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी ने दिल्ली विधान सभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में,डोर टू डोर अभियान के दौरान आम मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने सोमवार को नई दिल्ली के अनेक विधान सभा क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं और सामान्य मतदाताओं से मुलाकात की और उनसे भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करके दिल्ली में डबल इंजन सरकार बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने से ही दिल्ली का विकास संभव है।उन्होंने कहा कि दिल्ली और केन्द्र सरकार के बीच बेहतर तालमेल से ही दिल्ली को विश्व स्तरीय राजधानी बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार और केन्द्र सरकार के बीच टकराव से दिल्ली की विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन में बांधा उत्पन्न होती है जिससे आम जन मानस को नुकसान पहुंचता है।

इंदु बाला गोस्वामी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार आते ही महिलाओं को मानदेय, सस्ता गैस सिलेंडर, कच्ची कॉलोनियों में स्वच्छ पेयजल, निर्विघ्न बिजली आपूर्ति सहित सभी वादों को कार्यान्वित करने के लिए टास्क फोर्स गठित की जाएगी और सभी वायदों को समयबद्ध तरीके से कार्यान्वित किया जाएगा।

उन्होंने इस चुनाव में जम कर मतदान करने का अनुरोध किया ताकि भ्रष्ट सरकार को उखाड़ा जा सके और दिल्ली में ईमानदार और पारदर्शी सरकार बनाई जा सके जोकि केन्द्र सरकार से कदमताल करके दिल्ली की समस्याओं का स्थाई समाधान ढूंढ सके।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top