Madhya Pradesh

राजगढ़ःदो चार पहिया वाहनों से 87 हजार से अधिक की शराब जब्त, पांच आरोपित गिरफ्तार 

87 हजार से अधिक की शराब जब्त, पांच आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़,3 फरवरी (Udaipur Kiran) । बोड़ा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात गुलखेड़ी जोड़ के समीप से घेराबंदी कर दो चार पहिया वाहनों को पकड़ा, तलाशने पर वाहनों में 18 पेटी अवैध शराब मिली, जिसकी कीमत 87 हजार 500 रुपए बताई गई है। पुलिस ने मौके से कार सवार पांच लोगों को पकड़ा, जबकि दो आरोपित मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने सोमवार को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम गुलखेड़ी जोड़ के समीप से घेराबंदी कर ईको कार क्रमांक एमपी 04 ईबी 0433 को पकड़ा, जिसमें 10 पेटी अवैध शराब मिली। पुलिस ने मौके से भूपेन्द्र(32)पुत्र भारतसिंह राजपूत, सतीष (38)पुत्र कमलकिशोर गुप्ता निवासी मोहन थाना छीपाबड़ोद को पकड़ा जबकि अमन पुत्र दुर्गेश सांसी, मुकेश पुत्र जीवनलाल सांसी निवासी कड़ियासांसी मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच लाख रुपए कीमती ईको कार, 37 हजार 500 रुपए की अवैध शराब, 40 हजार रुपए कीमती दो मोबाइल और 22 हजार नकद जब्त किए। वहीं टीम ने गुलखेड़ी तरफ जा रही स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 04 सीव्ही 9856 को पकड़ा, पुलिस ने मौके से रामकुमार (44)पुत्र मूलचंद राय, हरीओम(41)पुत्र जयनारायण शर्मा, रामकृष्ण(27)पुत्र तुलसीराम राय निवासी पिपरई जिला अशोकनगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से आठ लाख रुपए कीमती कार, 40 हजार रुपए की अवैध शराब और 18 हजार 280 रुपए कीमती तीन मोबाइल जब्त किए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top