CRIME

शराब के नशे में की गई थी अयोध्या में युवती की हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार 

– गांव के ही एक स्कूल में हुई थी हत्याअयोध्या, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में दलित युवती की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड के बाद से ही सियासत चरम पर है। रविवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने हत्याकांड पर फूट-फूट कर रोने लगे और न्याय न मिलने पर इस्तीफे की चेतावनी भी दे थी। मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव के जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवधेश प्रसाद के रोने को घड़ियाली आंसू बहाने की बात कही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैयर ने कहा कि पुलिस ने हरी राम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपितों ने शराब के नशे में युवती की हत्या की थी। यह घटना गांव के एक स्कूल में हुई थी। हत्या के बाद शव को नाले के पास फेंक दिया गया था।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top