Sports

राष्ट्रीय खेल: सर्विसेज ने पुरुष वॉलीबॉल खिताब जीता, महिला वर्ग में केरल ने जीता स्वर्ण

महिलाओं के  वॉलीबॉल फाइनल मैच का दृश्य

देहरादून, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । 38वें राष्ट्रीय खेलों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार को शिवालिक हॉल, रुद्रपुर में समापन हो गया। पांच दिनों के कड़े मुकाबलों के बाद पुरुषों के फाइनल में, सर्विसेज ने केरल को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि महिलाओं के फाइनल में, केरल ने रोमांचक मुकाबले में तमिलनाडु को 3-2 से हराकर चैंपियनशिप हासिल की।

पुरुष वर्ग

पुरुषों के फाइनल में, सर्विसेज ने केरल पर 3-1 से जीत दर्ज की। सर्विसेज ने पहले दो सेटों में अपना दबदबा बनाते हुए 25-20 और 25-22 से जीत हासिल की।

हालांकि, केरला ने तीसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए 25-19 से जीत दर्ज की। चौथे सेट में जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला और सर्विसेज ने इसे 28-26 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।

कांस्य पदक के मुकाबले में तमिलनाडु ने उत्तराखंड को 3-0 से हराया। तमिलनाडु ने 25-22, 25-16 और 25-20 के स्कोर के साथ तीनों सेट जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया।

महिला वर्ग

महिलाओं के फाइनल में केरल और तमिलनाडु के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। केरल ने पहला सेट 25-19 से जीता, लेकिन तमिलनाडु ने वापसी करते हुए अगले दो सेट 25-22, 25-22 से जीतकर बढ़त बना ली। केरल ने चौथे सेट में अविश्वसनीय वापसी करते हुए 25-14 से शानदार जीत हासिल की और पांचवें सेट को निर्णायक रूप से अपने नाम किया। इसके बाद केरल ने अंतिम सेट में 15-7 से जीत हासिल कर मैच 3-2 से अपने नाम कर स्वर्ण हासिल किया।

महिलाओं के कांस्य पदक मैच में, राजस्थान ने चंडीगढ़ को 3-0 से हराया। मैच में राजस्थान का दबदबा रहा और उसने तीनों सेट 25-18, 25-15 और 25-20 से जीतकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

इस प्रकार, 38वें राष्ट्रीय खेलों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में, सर्विसेज ने पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि महिला वर्ग में केरल चैंपियन बनकर उभरा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top