-अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत
नई दिल्ली, 02 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। कप्तान निकी प्रसाद के नेतृत्व में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
बीसीसीआई ने इस ऐतिहासिक जीत पर पूरी टीम और कोचिंग स्टाफ को बधाई दी। बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, हमारी लड़कियों ने अद्भुत खेल दिखाया और पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए विश्व कप पर कब्जा किया। यह जीत भारत में महिला क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का संकेत देती है।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टीम के समर्पण और मेहनत की सराहना करते हुए कहा, लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतना भारतीय महिला क्रिकेट की ताकत को दर्शाता है। यह पूरी टीम की मेहनत और अनुशासन का परिणाम है।
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, इस युवा और प्रतिभाशाली टीम की सफलता पूरे देश के लिए गर्व की बात है। इनके खेल कौशल ने पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा दिया है। इस जीत ने भारत के क्रिकेट इतिहास में एक और सुनहरा पन्ना जोड़ दिया है और महिला क्रिकेट के भविष्य को नई दिशा दी है।
वहीं, कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया ने कहा, दबाव में शानदार खेल दिखाते हुए इस टीम ने अपार परिपक्वता और कौशल का प्रदर्शन किया है। पूरी प्रतियोगिता में बिना एक भी हार के खिताब जीतना लाजवाब है।
————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय