Sports

भारत ने पांचवें टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रनों से हराया, श्रृंखला 4-1 से कब्जाई

भारत ने पांचवें टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रनों से हराया

मुंबई, 02 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रनों के विशाल अंतर से हराते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम कर लिया है। इस जीत में युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 247 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में 7 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 135 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनके अलावा शिवम दुबे (30 रन) और तिलक वर्मा (24 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।

इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरी

248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई और पूरी टीम महज 10.3 ओवर में 97 रनों पर ढेर हो गई। फिल सॉल्ट ने 55 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3, जबकि अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट झटके।

वरुण चक्रवर्ती को मिला ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड

इस श्रृंखला में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 5 मैचों में 14 विकेट लिए, जिसमें एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड से नवाजा गया।

श्रृंखला में दिखा भारत का दबदबा

भारत ने इस श्रृंखला में जबरदस्त खेल दिखाया। पहले टी20 में 7 विकेट से जीत के बाद दूसरे मुकाबले में 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। हालांकि, तीसरे मैच में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए 26 रनों से जीत दर्ज की, लेकिन चौथे और पांचवें मुकाबले में भारत ने दमदार प्रदर्शन किया और क्रमशः 15 रन और 150 रनों से जीत दर्ज कर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम कर ली।

—————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top