दुमका, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।उपराजधानी दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुहियाजोरी के पास खड़े हाईवा में पल्सर सवार युवक ने ठोकर मार दी। घटना रविवार की है। दुर्घटना इतनी जबरदस्त हुई कि मौके पर ही सुदामा मंडल ( 25) की मौत हो गई। वहीं उसकी महिला मित्र 24 वर्षीय डोली कुमारी घायल हो गई। सुदामा देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के वीरमाटी गांव का रहने वाला था। वह देवघर में अपना काेचिंग संस्थान चलाता था। जबकि युवती देवघर के करनीबाग की रहने वाली है। युवती गोडडा में एएनएम का प्रशिक्षण ले रही है।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल युवती को बेहतर इलाज के लिए परिजन देवघर ले गए हैं। जानकारी के अनुसार दोपहर को दोनों लोग गोडडा से नई पल्सर बाइक से रामगढ़ होते हुए दुमका आ रहे थे। सुदामा बाइक की गति पर नियंत्रण नहीं रख सका और गुहियाजोरी में सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकरा गया। हाफ हेलमेट पहने रहने के बाद भी उसके सिर हाईवा की मोटी राड से टकराकर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के एएसआइ बबन कुमार सिंह मौके पर पहुंच दोनों को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने सुदामा को मृत घोषित कर दिया। मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने परिजनों का बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पिता सहायक शिक्षक मुन्ना मंडल ने बताया कि बेटा बीएड करने के बाद देवघर में अपना कोचिंग चला रहा था। वह किसी काम से गोडडा आया और युवती को किसी के सिलसिले में दुमका आ रहा था। इसी बीच हादसा हो गया।
वहीं युवती के पिता रमेश पंडित और मौसा भरत पंडित ने बताया कि युवती गोडडा में एएनएम का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। उसे वहां की सिस्टर ने किसी काम से दुमका भेजा था। सवाल यह उठता है कि रविवार को अवकाश होने के बाद भी सिस्टर ने किसी काम से भेजा था या फिर दोनों घूमने के लिए दुमका आ रहे थे। यह जांच का विषय है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार