Uttar Pradesh

जगतगुरु शंकराचार्य श्रृंगेरी पीठ ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में नवाया शीश

मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करते जगतगुरु शंकराचार्य श्रृंगेरी पीठ।

मीरजापुर, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जगतगुरु शंकराचार्य शारदापीठ, श्रृंगेरी पीठ के विधूशेखर भारती ने रविवार शाम मां विंध्यवासिनी के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। उनके आगमन से संपूर्ण विंध्य क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा।

मां विंध्यवासिनी के दर्शन व पूजन के पश्चात जगतगुरु तीर्थपुरोहित स्व. बच्चालाल पाठक के आवास पहुंचे, जहां तीर्थपुरोहित परिवार ने उनका भव्य अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर. पी. सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय सहित कई गणमान्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे, जगतगुरु पुरानी विशिष्ट मार्ग से मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचे और विधिविधान से पूजन-अर्चन किया। उनके आगमन से कोरिडोर परिसर में भक्तों और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top