Uttrakhand

वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए

वरिष्ठ नागरिकों की बैठक

हरिद्वार, 2 फरवरी (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की बैठक में संगठन के सदस्यों को साइबर अपराध से बचने के उपायों और बैंक योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी।

ज्वालापुर इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित बैठक में हेल्प एज इंडिया के सदस्य वैभव बिष्ट और कुमारी अदिति ने सदस्यों को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरुक किया। उन्हाेंने कहा कि आधार कार्ड को उपयुक्त विभाग या अधिकारी को ही दें। यदि आप डीजिटल अरेस्ट हो गये हैं तो 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें। इस दाैरान माैजूद बैंक कर्मियों ने वरिष्ठ नागरिकों को बचत खातों और जमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक के अंत में संगठन के सदस्यों ने विद्युत विभाग पर बिल के अनुसार धनराशि वसूलने और रसीद कम धनराशि देने तथा शेष धन को जमानत राशि बताने पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से कदम उठाने की मांग की। वरिष्ठजनों ने कहा कि विद्युत विभाग के इस तरीके से भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इसे दूर करना चाहिए।

इस दाैरान संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह, सुखबीर सिंह, संतोष सिंह, शिवबचन प्रजापति, संतराम, अतर सिंह, महेंद्र शर्मा, सोमपाल सिंह, भोपाल सिंह, सुंदरलाल, सोमपाल सागर, पीसी धीमान, केपी शर्मा, प्रेम भारद्वाज सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top