CRIME

महिला की हत्या कर पेट्रोल डालकर जलाया चेहरा

महिला की हत्या कर पेट्रोल डालकर जलाया चेहरा

जयपुर, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कानोता थाना इलाके में बूरथल रेलवे लाइन के पास रिंग रोड पुलिया के नीचे महिला का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की अन्यत्र हत्या करने के बाद पहचान छिपाने के लिए महिला के शव को यहां पर डालकर उसके चेहरे पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। रविवार सुबह राहगीर ने शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है।

थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब सवा सात बजे राहगीर ने महिला का शव पड़ा होने की सूचना कंट्रोल रुम को दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। महिला की उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच है। उसका चेहरा बुरी तरह से जला हुआ है और सिर पर गहरी चोट के निशान है। महिला के हाथ पर प्रवीण लिखा हुआ है। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन हादसा स्थल पर मिले आलामात के आधार पर यह कहा जा सकता है कि महिला के सिर पर वार कर अन्यत्र स्थान पर हत्या करने के बाद शव को ठिकाने के लिए लगाने के लिए पुलिया के नीचे फेंक दिया गया। महिला की पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने पेट्रोल डालकर उसके चेहरे को आग के हवाले कर दिया। इससे उसका चेहरा बुरी तरह से जल गया। महिला की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे है। महिला की कद काठी को देखकर आसपास के थानों में महिला की फोटो को सर्कुलेट की जा रही हैं। वहीं थाना पुलिस से महिला के गुमशुदगी के बारे में जानकारी ली जा रही है। मौके से एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए है। क्राइम सीन के आसपास कुछ साक्ष्य एफएसएल की टीम को मिले हैं जिन पर पुलिस काम कर रही हैं।

थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले है, जिसमें एक लग्जरी कार नजर आ रही है। इस संदिग्ध कार की तलाश की जा रही है। कार को लेकर आस-पास के करीब दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके है। यह कार दांतली गांव से होकर रिंग रोड़ पर पहुंची थी। हालांकि इस कार के नम्बर स्पष्ट नहीं है। पुलिस इस कार का पता लगाने में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top