RAJASTHAN

बसंत पंचमी पर शहर में हुए कई कार्यक्रम : संबोधि धाम में हुआ विराट सरस्वती महापूजन का आयोजन

jodhpur

जोधपुर, 2 फरवरी (Udaipur Kiran) । शहर में रविवार काे बसंत पंचमी पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मां सरस्वती की आराधना विशेष रूप से की गई। बसंत पंचमी के पर्व पर कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम में महामंगलकारी सरस्वती महापूजन का विराट आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं, बच्चों, छात्र-छात्राओं और युवाओं ने विशाल सरस्वती माँ की प्रतिमा का महामस्ताभिषेक और अष्टप्रकारी पूजन कर सम्यक ज्ञान और सद्बुद्धि प्रदान करने की कामना की।

इस अवसर पर संबोधि धाम ट्रस्ट मंडल द्वारा समारोह के संयोजक प्रवीण कुमार, निवेदिता कोचर और चन्द्रकान्ता, मूलचन्द कोचर, प्रमोद कुमार, कल्पना बांठिया को उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया, गुरुजनों ने उन्हें सुंदर प्रतिमा देखकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर इंडो पब्लिक स्कूल की बालिकाओं द्वारा सरवस्ती वंदना पर सुंदर भाव नृत्य की प्रस्तुति देख कर सभी भाई बहन आनंद विभोर हो गए। संबोधि धाम में आयोजित इस महापूजन में सर्वप्रथम राष्ट्र-संत ललितप्रभ महाराज ने दिव्य मंत्रोच्चार कर सरस्वती माँ का आह्वान किया। कार्यक्रम में बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी भाई-बहिनों ने दूध, जल, धूप, चंदन, अक्षत, पुष्प और नैवेद्य द्वारा माँ का पूजन किया। इस अवसर पर महान दार्शनिक संत चन्द्रप्रभ महाराज ने सरस्वती माता की मंत्र साधना करवाते हुए कहा कि आज सरस्वती माता और लक्ष्मी माता का प्रकट दिवस है। जो सच्चे मन से सरस्वती माता की आराधना और साधना करता है उसकी बुद्धि हमेशा सद्बुद्धि रहती है, उसके जीवन में खूब तरक्की आती है, वह लोगों का भला करता है और अंत में सद्गति का मालिक बनता है। कार्यक्रम के पश्चात 27 दीपकों से महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top