CRIME

फायरिंग मामले में पुलिस पकड़ने पहुंची तो बदमाश ने खुद को गोली मारी

वारदात स्थल।

कोटा, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कोटा में 26 जनवरी को दुकानदार पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने बोरखेड़ा थाना इलाके में रविवार को खुद को गोली मार ली। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने उसके फ्लैट पर पहुंची थी। पुलिस से घिरा देखकर उसने खुद को गोली मारकर जान दे दी।

आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक दुकानदार पर फायरिंग की थी। आरोपी और उसके साथियों का कार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार से विवाद हो गया था। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीन फरार चल रहे थे। डीएसपी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि 26 जनवरी को सिगरेट को लेकर हुए विवाद के बाद फायरिंग करने वाले चार आरोपियों में से रुद्र उर्फ आरडीएक्स भी एक था। कई दिनों से महावीर नगर थाना पुलिस फायरिंग के आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी।

पुलिस ने रविवार को लोकेशन ट्रेस कर नीलकंठ अपार्टमेंट के पास की एक कॉलोनी के मकान की घेराबंदी की। एक टीम रुद्र के फ्लैट तक पहुंची, लेकिन बदमाश ने गेट नहीं खोला। खुद को पुलिस से घिरा देख उसने अवैध पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

इस मामले में दुकानदार रणजीत सिंह ने महावीर नगर थाने में रिपोर्ट दी थी। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी की रात 10.30 बजे जीएडी सर्किल पर स्थित उसकी चाय की दुकान पर स्विफ्ट कार में पांच व्यक्ति आए थे। उन्होंने कार के अंदर बैठे-बैठे ही मुझसे सिगरेट मांगी। मैंने उनको सिगरेट नहीं दी तो उन लोगों ने मेरे और मेरे भाई पवन सिंह हाड़ा के साथ मारपीट की।

दुकानदार ने बताया कि एक युवक ने जान से मारने की नीयत से हम पर फायरिंग कर दी और कार लेकर फरार हो गए। मेरे भाई पवन सिंह हाड़ा के बांये कंधे पर गोली लगी। मैंने भाई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top