Maharashtra

मुंबई एयरपोर्ट के पार्किंग स्थल में बेकाबू कार ने 5 लोगों को कुचला, चालक गिरफ्तार

मुंबई, 02 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुंबई एयरपोर्ट के पार्किंग में रविवार को एक कार अचानक बेकाबू हो गई, जिससे पांच लोग घायल हो गए। इनमें दो विदेशी नागरिक और तीन एयरपोर्ट कर्मी हैं। सहार पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करके कार जब्त कर ली है।

पुलिस के अनुसार रविवार को दोपहर में नवी मुंबई के होटल से एक मर्सिडीज कार मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री को छोड़ने आई थी। एयरपोर्ट के पार्किंग में स्पीडब्रेकर से टकराने के बाद चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। इस घटना में 5 लोग घायल हो गए। घायलों में कजाकिस्तान गणराज्य के दो लोग और एयरपोर्ट के चालक दल के तीन सदस्य हैं। दोनों विदेशी नागरिकों का नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि घायल एयरपोर्ट चालक दल के तीनों सदस्यों को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

——————————-

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top