Chhattisgarh

कोरबा में चौबीस घंटे बाद मिला नदी में डूबे चालक का शव

कोरबा में 24 घंटे बाद मिला डूबे चालक का शव

कोरबा, 2 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में अहिरान नदी में शनिवार की दोपहर डूबे चालक का शव 24 घंटे बाद आज दोपहर को निकाल लिया गया है। चालक जितेंद्र कुमार पाल, उम्र लगभग 29 वर्ष, उमरी प्रतापगढ़ यूपी निवासी, गुजरात की एक कंपनी से कच्चा बारूद लेकर कोरबा के कुसमुंडा आईबीपी प्लांट पहुंचा हुआ था।

बीते शनिवार की दोपहर वह अपने एक चालक साथी नितिन पाल के साथ प्लांट के पीछे अहिरन नदी में नहाने गया हुआ था। नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में समा गया, क्योंकि वह तैरना नहीं जानता था। साथी नितिन ने आसपास लोगों को आवाज देकर मदद के लिए बुलाने लगा, लेकिन चालक को नहीं ढूंढा जा सका।

कोरबा से पहुंची रेस्क्यू टीम द्वारा घंटों मशक्कत करने के बाद भी नदी में डूबे शव को ढूंढा नहीं जा सका। इसके बाद कपाटमुड़ा क्षेत्र से कुछ ग्रामीणों को बुलाया गया, जो तैराकी में निपुण थे। उन्होंने नदी में छलांग लगाया और कुछ ही देर की मेहनत के बाद पत्थर में फंसे चालक के शव को नदी से बाहर निकाल लिया।

कुसमुंडा पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और ट्रक चालक के मालिक एवं परिजनों को भी इस दुखद हादसे की सूचना दी गई है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top