Sports

38वें राष्ट्रीय खेल: मप्र की आशी चौकसे ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

पंचांग

देहरादून, 02 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की निशानेबाज आशी चौकसे ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की त्रिशूल शूटिंग रेंज में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस महिला स्पर्धा में 598 के ​असाधारण स्कोर के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 2023 आईएसएसएफ राष्ट्रीय चैंपियनशिप (भारत) में सिफ्ट कौर समरा द्वारा बनाए गए 594 के रिकॉर्ड को तोड़ा।

आशी ने इस असाधारण उपलब्धि पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है और मेरा मानना ​​है कि इसका श्रेय मेरे कोच, प्रायोजकों, परिवार और दोस्तों सहित उन सभी को जाता है जिन्होंने मेरा समर्थन किया। प्रत्येक ने आज मेरी जीत में भूमिका निभाई है। यह मेरे लिए गर्व का क्षण है।

22 वर्षीय आशी चौकसे का असाधारण प्रदर्शन भारतीय निशानेबाजी में उनके बढ़ते प्रभुत्व को दर्शाता है और इस खेल के लिए एक नया मानक स्थापित करता है। इस आयोजन में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें देश भर के शीर्ष निशानेबाजों ने खिताब के लिए होड़ लगाई। उनकी रिकॉर्ड तोड़ने वाली उपलब्धि ने चल रहे राष्ट्रीय खेलों के रोमांच को बढ़ा दिया है और निशानेबाजी खेलों में भारत की ताकत को मजबूत किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top