West Bengal

कोलकाता हवाई अड्डे पर 13 विमानों के आगमन-प्रस्थान में देरी

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

कोलकाता, 02 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता के कारण रविवार को 13 उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हुई।

हवाई अड्डे के निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने बताया कि दो उड़ानें आगमन में देरी से आईं, और ग्यारह उड़ानों को प्रस्थान में देरी का सामना करना पड़ा। कोहरे की स्थिति के कारण, हवाई अड्डे पर कम दृश्यता प्रक्रिया (एलवीपी) लागू की गई।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ये प्रक्रियाएं तब लागू की जाती हैं जब दृश्यता 800 मीटर से कम हो जाती है। एलवीपी के दौरान, ‘फॉलो-मी’ वाहन विमानों को उनके पार्किंग स्टैंड तक ले जाने में सहायता करते हैं, और ये उपाय तब भी सक्रिय होते हैं जब बादल की छत 200 फीट से कम होती है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top