नाहन, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट 2025 को सिरमौर जिले के भाजपा नेताओं ने जनहितैषी और संतुलित बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखने वाला है और इससे आम जनता, किसान, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य क्षेत्र को बड़ा लाभ मिलेगा।
मध्यवर्गीय परिवारों को टैक्स में राहत
पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी और पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इस फैसले से मध्यवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी।
किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी
भाजपा नेताओं ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है, जिससे किसानों को अपनी जरूरतों के लिए कर्ज लेने में अधिक सुविधा होगी। यह निर्णय कृषि क्षेत्र को मजबूती देने और किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायक होगा।
महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय की 5 लाख महिलाओं को 2 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करने की घोषणा की है। यह कदम महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देगा।
36 दवाइयां हुईं टैक्स फ्री, स्वास्थ्य क्षेत्र को लाभ
भाजपा नेताओं ने बताया कि सरकार ने 36 प्रकार की दवाइयों को पूरी तरह टैक्स फ्री कर दिया है, जिससे मरीजों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
हर वर्ग का ध्यान रखता है बजट
उन्होंने कहा कि इस बजट से स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार हर वर्ग के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा नेताओं ने इसे विकासपरक बजट बताते हुए कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और सभी वर्गों को समान रूप से लाभ होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर