Assam

सिलचर में लापता महिला सुरक्षित बरामद

सिलचर में सुरक्षित बरामद लापता महिला की तस्वीर।

कछार, 02 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय शहर सिलचर में लापता महिला को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। बगंतोल, अल्गिन ग्रांट निवासी हरेंद्र बागती (30) ने शनिवार को सिलचर पुलिस थाना के एनएच चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 60 वर्षीय मां रीना बागती 31 जनवरी की शाम करीब 7 बजे घर से लापता हो गईं।

कछार पुलिस अधीक्षक नोमल महता ने बताया कि रविवार सुबह खोजबीन के दौरान घर के पीछे पहाड़ी के पास स्थित खेत में महिला का शॉल और पेटीकोट मिला। वहीं, उसी स्थान पर एक पैंट, कमर बेल्ट, पुरुष अंडरगारमेंट और जूते भी बरामद हुए, जो उसी गांव के सीताराम बावरी के होने का संदेह है।

पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड बुलाकर सभी सामान जब्त किए। संदिग्ध सीताराम बावरी अपने घर से गायब मिला, जबकि उसके पिता मनोरंजन बावरी और बड़े भाई लखीराम बावरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

आखिरकार, गहन तलाशी के बाद लापता महिला को उसी गांव में बरामद किया गया। वह आरोपित के घर के पास छिपी मिलीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे का वास्तविक उद्देश्य स्पष्ट हो सके।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top