Chhattisgarh

राजनांदगांव : नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत व्यय अनुवीक्षण समिति गठित

राजनांदगांव, 2 फरवरी (Udaipur Kiran) । नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दिए गए व्यय को लेकर प्राप्त होने वाले शिकायतों के निराकरण के लिए व्यय अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। समिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल अध्यक्ष, वरिष्ठ लेखाधिकारी एवं व्यय प्रेक्षक योगेश कुमार शुक्ला सदस्य, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सरस्वती बंजारे संयोजक है। निर्वाचन व्यय से संबंधित सभी शिकायतों का अंतिम निराकरण व्यय अनुवीक्षण समिति के माध्यम से किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top