Uttar Pradesh

पूर्व विधायक राहुल प्रकाश कोल की दूसरी पुण्यतिथि पर अपना दल (एस) ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व विधायक राहुल प्रकाश कोल की दूसरी पुण्यतिथि पर अपना दल (एस) ने दी श्रद्धांजलि

मीरजापुर, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अपना दल (एस) ने रविवार को छानबे विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय राहुल प्रकाश कोल की दूसरी पुण्यतिथि मनाई। यह कार्यक्रम सांसद जनसंपर्क कार्यालय, पटेल चौक भरुहना के सभागार में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष इं. राम लौटन बिंद ने की।

पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने स्वर्गीय राहुल प्रकाश कोल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राहुल कोल के असामयिक निधन से अपना दल (एस) को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती।

गौरतलब है कि पूर्व विधायक राहुल प्रकाश कोल का 2 फरवरी 2023 को लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया था। वे 2017 में अपना दल (एस) के टिकट पर पहली बार छानबे विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे और 2022 में भी भारी मतों से पुनः विधायक निर्वाचित हुए थे। आदिवासी समाज की समस्याओं को लेकर सदैव संघर्षरत रहने वाले राहुल कोल के निधन के बाद उनकी पत्नी रिकी कोल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया और वे वर्तमान में विधायक हैं।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंच दुखरन पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top