![सुमीत गुप्ता का फाइल फोटो सुमीत गुप्ता का फाइल फोटो](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//02//02/72fc27779424e76960d1ba9ae54ed6e5_1384136065.jpg)
यमुनानगर, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी हरियाणा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक सुमीत गुप्ता ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह बजट देश के प्रत्येक वर्ग, विशेष रूप से मध्यम वर्ग, किसानों, स्टार्टअप्स, एमएसएमई और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बड़े सुधारों से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह बजट देश की आर्थिक प्रगति को और तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए अभूतपूर्व प्रयास है।
रविवार को यह जानकारी देते हुए सुमीत गुप्ता ने कहा कि मध्यम वर्ग के लिए यह बजट एक बड़ी राहत लेकर आया है। सरकार द्वारा घोषित नई आयकर व्यवस्था के तहत अब 12 लाख रूपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा। इस निर्णय से न केवल आम नागरिकों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि उनकी क्रय शक्ति में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे बचत और निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और देश में उपभोग दर में वृद्धि होगी, जिससे अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा।
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए इस बजट सरकार ने कृषि बजट में 15 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है, जो पिछले वर्षों की तुलना में सबसे अधिक है। इसके साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपये कर दी गई है, जिससे किसानों को सस्ती दरों पर ऋण प्राप्त होगा। बजट में नए वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज निर्माण के लिए भी समर्थन दिया गया है।
उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स और एमएसएमई क्षेत्र को भी इस बजट में विशेष महत्व दिया गया है। सरकार ने मेक इन इंडिया को और गति देने के लिए छोटे और मझोले उद्योगों को सस्ती वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है, जिससे स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।
इसके अलावा, सरकार ने रोजगार सृजन और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास को प्राथमिकता दी है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)