Haryana

फरीदाबाद : लेनदारों के डर से युवक लापता, पत्नी ने लगाया अपहरण का आरोप

घर से लापता युवक हैप्पी त्यागी का फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 2 फरवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के डबुआ गांव में लेनदारों के डर से 24 वर्षीय युवक के घर से लापता होने का मामला सामना आया है। युवक की पत्नी सोनिया ने छह लोगों पर युवक के अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। डबुआ थाना पुलिस को दी गई शिकायत में गांव डबुआ की रहने वाली सोनिया ने कहा है कि उसके पति हैप्पी त्यागी ने जूतों की दुकान खोल रखी है। उसके पति का फरीदाबाद के ही करन आहूजा, हरीश हरसाना, सागर उर्फ भोलू, प्रशांत, भारत और आशिफ के साथ पैसों का लेन-देन था। उसके पति पर इन लोगों के करीब 10 लाख रूपए थे। जिसको लेकर यह लोग उसके पति हैप्पी त्यागी को धमकाया करते थे। 26 जनवरी को सुबह उसका पति घर से दुकान के लिए निकला था, लेकिन शाम को घर वापस नहीं लौटा। उन्होंने हैप्पी त्यागी को अपने स्तर पर काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा है। हैप्पी त्यागी की पत्नी सोनिया ने करन आहूजा, हरीश हरसाना, सागर उर्फ भोलू, प्रशांत, भारत और आशिफ पर पैसों को लेकर उसके पति का अपहरण करने का आरोप लगाया है। सोनिया का कहना है कि उसे डर है कि ये लोग उसके पति के साथ कुछ गलत ना कर दे। डबुआ थाना पुलिस ने हैप्पी त्यागी की पत्नी सोनिया के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top