![साइबर क्राइम का फाइल फोटो साइबर क्राइम का फाइल फोटो](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//02//02/621c5407ef3c7be34ee7e06a6f791cae_1353430426.jpg)
फरीदाबाद, 2 फरवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में पॉलिसी पर ज्यादा रिटर्न का लालच देकर एक प्राइवेट कर्मचारी के साथ तीन करोड़ 47 लाख से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर बल्लभगढ़ साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि गांव मच्छगर निवासी रणबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह रेवाड़ी के धारूहेड़ा में मैसर्स हीरो मोटोकॉर्प इंडिया में ऑपरेटर के पद पर काम करता है। साल 2015 में उसके पास राजेश मेहरा नामक व्यक्ति का फोन आया। जिसने अपने आपको आईडीबीआई फेडरल बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके 2 लाख रूपए आईडीबीआई बैंक में जमा है। इसके अलावा आपकी तीन पॉलिसी भी बैंक में चल रही है। जिनमें आपको रिटर्न बहुत कम मिल रहा है। अगर आप मेरे अनुसार पॉलिसी लेते है तो आपको ज्यादा रिटर्न मिल जाएगा और कुछ सालों में आपका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा डबल हो जाएगा। पीडि़त ने बताया कि राजेश मेहरा ने अपने एजेंट रवि से मेरी बात कराई। जिसके बाद राजेश मेहरा ने उसके घर पर एक एजेंट को भेजा। जो रेलिगेयर की तीन पॉलिसी के पेपर देकर गया। घर पर आए एजेंट ने उसको कहा कि आपको कुछ और पॉलिसी करानी पड़ेगी। जिसका भुगतान सीधा आपके खाते से बैंक के खाते में किया जायेगा। इस तरह से उन्होंने मुझे भरोसे में ले लिया। पीडि़त ने बताया कि इसके बाद जब जब उनका पैसा इन्वेस्ट करने के लिए फोन आता, वह बैंक खाते के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर देता था। 6 जनवरी को रवि का उसके पास पैसे की डिमांड के लिए फोन आया। रवि से उसने अपनी पॉलिसियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की। लेकिन रवि ने जानकारी देने की बजाय बात को टालमटोल कर दिया। जिसके बाद उसको पता चला कि उसके साथ पॉलिसी पर रिटर्न देने के नाम पर ठगी की गई है। पुलिस ने रणबीर की शिकायत पर राजेश मेहरा और रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जो साक्ष्य पीडि़त के द्वारा दिए गए है उनके आधार पर जांच की जा रही है। सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)