Uttrakhand

 वनदेवी डोली ने किया भ्रमण, वनाग्नि से बचाव के लिए किया जागरूक

पोखरी में वनों को आग से बचाने के लिए वन देवी की डोली निकालते हुए।

गोपेश्वर, 02 फरवरी (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के पोखरी विकास खंड में रविवार को अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग की ओर से पोखरी रेंज के गुनियाला, पोखरी, बगथल और जौरासी में वनों को आग से बचाव के लिए वन महोत्सव के तहत वनदेवी की डोली निकालकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को जंगलों को आग से बचाव को लेकर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और वनकर्मी मौजूद थे। इस दौरान प्रयास संस्थान पौड़ी ने जंगलों को आग से बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक किया गया। सभी को जंगलों से आग से बचाव की शपथ दिलाई गई।

वन क्षेत्राधिकारी बैंजी लाल शाह ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। यहां कण-कण में भगवान का वास है। वनों को आग से बचाव कर प्रकृति स्वरूप वन देवी को बचाना है। वन हम सबकी संपदा है इसे वनाग्नि से बचाव करना हम सबका कर्तव्य है। सरपंच संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष माला कंडारी ने कहा कि वनों को आग से बचाव करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। वन रहेंगे तो मानव जीवन रहेगा। वन संपदा रहेंगे तो आने वाला भविष्य सुखद होगा।

उन्होंने कहा कि वन देवी हम सबकी आस्था का केन्द्र है। महिलाएं जब भी जंगलों में घास के लिए जाती है सबसे पहले वन देवी के आशीर्वाद लेकर घास निकलती है। इसी प्रकार से हम सबको मिलकर वन देवी की शपथ लेकर जंगलों को वनाग्नि से बचाव का प्रण लेना है।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी बैंजी लाल शाह, एसआई प्रशान्त बिष्ट, दलवीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष माला कंडारी, डॉ. बृजेन्द्र कठैत, सभासद कुसुम कंडारी आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top