CRIME

कोरबा : डीजल चोर गिरोह के सरगना नवीन कश्यप पर पुलिस का शिकंजा, पांच हजार रुपये का इनाम घोषित

आरोपी नवीन कश्यप

कोरबा, 1 फरवरी (Udaipur Kiran) । एसईसीएल की गेवरा, दीपका और कुसमुंडा खदानों से डीजल चोरी के संगठित गिरोह पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। करीब डेढ़ महीने पहले दीपका पुलिस ने ऐसे ही एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 हजार 345 लीटर चोरी का डीजल बरामद और प्रयुक्त दो बोलेरो वाहन जब्त किए थे। मामले में गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया था। दूसरी ओर पुलिस की गतिविधियों की सूचना पहुुंचाने व सहयोग करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही की गई थी। हालांकि गिरोह का सरगना नवीन कश्यप फरार हो गया। पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। माना जा रहा है कि वह पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए बाहर कहीं जाकर छिपा है। इसलिए पुलिस ने अब उसकी गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

कोरबा पुल‍िस ने नागर‍िकों से अपील करते हुए कहा है क‍ि, अगर किसी को आरोपि‍त नवीन कश्यप की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि इनाम घोषित करने से आरोपि‍त की गिरफ्तारी जल्द हो सकेगी। एसईसीएल खदानों से हो रही डीजल चोरी को लेकर प्रशासन सतर्क है और इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top