Chhattisgarh

भाजपा का महापौर बनने के बाद आपकी हर समस्या का निदान होगा : संजू राजपूत

कांग्रेस झूठे वादे के साथ वोट मांगने आए तब जरूर पूछें 10 साल का हिसाब: भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू  देवी राजपूत

कोरबा, 1 फरवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने आज शनिवार को बालको नगर जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38 रिसदा और वार्ड क्रमांक 39 दैहान पारा के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।

लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए संजू देवी राजपूत ने कहा क‍ि, कांग्रेस की सरकार में पीएम आवास योजना को रोक दी गई थी, लेकिन अब विष्णुदेव सरकार में योजना का क्रियान्वयन फिर तेजी से प्रारंभ हो गया है। आवास प्लस योजना के तहत सभी वार्डो में फिर से सर्वे कराए जा रहे हैं, पीएम आवास से वंचित लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। हर गली हर मोहल्ले के विकास के लिए चार इंजन की सरकार जरुरी है। वार्ड में भाजपा का पार्षद और निगम में भाजपा का महापौर बनने के बाद आपकी हर समस्या का निदान होगा।

इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 38 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी चेतन सिंह मैत्री, वार्ड क्रमांक 43 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी हीतानंद अग्रवाल, बालकों के मंडल अध्यक्ष दिलेन्द्र यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव बालक सिंह तोमर समेत अधिक संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top