Assam

असम में प्रशासनिक कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस

न्यू गुवाहाटी सम-जिला कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे प्रशासनिक कर्मचारियों की तस्वीर।

गुवाहाटी, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम सरकारी एनपीएस कर्मचारी संगठन ने पूरे असम में काला दिवस मनाया। संगठन ने असम के सभी जिला प्रशासन कर्मचारी संगठनों के सहयोग से पूरे राज्य के जिला आयुक्त कार्यालय, सम-जिला आयुक्त कार्यालय तथा सर्किल अधिकारी कार्यालयों के समक्ष पूर्व पेंशन व्यवस्था (ओपीएस) की बहाली की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।

शनिवार को दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक विरोध-प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने हाथ में नो यूपीएस, नो एनपीएस, ओनली ओपीएस आदि लिखा हुआ प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन किया। संगठन के अध्यक्ष बिक्रमजीत चक्रवर्ती और महासचिव जयंत भंडार कायस्थ ने एक बयान में कहा कि पूर्व पेंशन व्यवस्था की बहाली भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इससे जहां कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित होगा, वहीं राज्य के आर्थिक विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा। उन्होंने आज के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों का धन्यवाद् ज्ञापन किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top